City Post Live
NEWS 24x7

महिला हॉकी विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए आज आयरलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : महिला हॉकी विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए आज आयरलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम.  भारतीय महिला हॉकी टीम आज ली वैली हॉकी एंड टेनिस कोर्ट पर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत अगर आयरलैंड को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना लेती हैं तो वो दूसरी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में कदम रखेंगी. इससे पहले भारतीय टीम 1974 में विश्व कप के पहले संस्करण में अंतिम-4 में पहुंची थीं. वहीं टीम 1978 में आखिरी बार क्वार्टर फाइनल खेली थी.

 

भारत के लिए यह ऐतिहसिक पल है जब वो अपने इतिहास को दोहरा कर उससे आगे भी जा सकता है, लेकिन उसके सामने वो टीम है जिसने ग्रुप स्तर पर उसे मात दी है। आयरलैंड ने पूल-बी के मैच में भारत को 1-0 से हराया था। कप्तान रानी और कोच शुअर्ड मरेन दोनों इस बात से वाकिफ हैं कि टीम अभी तक अपने पूरे रंग में नहीं आई है. वहीँ दूसरी तरफ आयरलैंड शुरू से ही अच्छी हॉकी खेल रही है और भारत की कमी से वाकिफ हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह चुनौती और खतरनाक हो जाती है. यह मैच उसके लिए अभी तक का सबसे मुश्किल मैच साबित हो सकता है. मरेन किस रणनीति के साथ उतरेंगे वो देखना होगा. हालांकि भारत का डिफेंस बेहद शानदार है. इस बात से मरेन बेशक खुश होंगे, लेकिन सिर्फ डिफेंस के दम पर आयरलैंड को रोका नहीं जा सकता. बहरहाल भारत के लिए यह मैच आसन नहीं होने वाला है.

 

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.