City Post Live
NEWS 24x7

गया : छात्रा से सेक्सुअल फेवर मांगने वाला प्रोफेसर हुआ सस्पेंड

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

गया : छात्रा से सेक्सुअल फेवर मांगने वाला प्रोफेसर हुआ सस्पेंड

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में गया कॉलेज के चर्चित प्रोफेसर वकार अहमद को मगध विश्वविद्यालय के वीसी कमर हसन ने सस्पेंड कर दिया है. एक छात्रा से उनकी बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद वीसी ने जांच टीम का गठन किया था. जांच रिपोर्ट में प्रोफेसर वकार अहमद पर लगे आरोप सही पाए गए. इसके बाद वीसी ने यह कार्रवाई की है. बता दें प्रोफेसर वकार अहमद ने पीजी फोर्थ सेमेस्टर (अंग्रेजी) में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसके प्रोजेक्ट में मदद करने के बहाने फोन किया और उससे अश्लील बातें कीं. और उसे अच्छे नंबर से पास कराने के नाम पर यौन संबंध बनाने के लिए कहा था.

लेकिन छात्रा ने उसको बेनकाब कर दिया. उसका असली चेहरा समाज के सामने ला दिया. इस छात्रा से अच्छे अंक देने के नाम पर सेक्स का डिमांड कर रहे इस शिक्षक के ऑडियो क्लिप को रिकॉर्ड कर पुलिस के पास पहुंचा दिया. इस ऑडियो क्लिप के अनुसार शिक्षक छात्रा को फर्स्ट डिवीज़न से पास कराने के एवज में सेक्सुअल फेवर मांग रहा है. उसे अपने घर बुला रहा है. इस शिक्षक का नाम बाकार अहमद है. यह अंग्रेजी का प्रोफेसर है. गया कॉलेज के प्रोफेसर बकार अहमद ने पीजी फोर्थ सेमेस्टर (अंग्रेजी) में पढ़नेवाली एक छात्रा को उसके प्रोजेक्ट में मदद करने के बहाने फोन पर अश्लील बातें शुरू कर दी. फर्स्ट क्लास से पास कराने के लिए सेक्सुअल फेवर मांगने लगा. इतना ही नहीं वह खुद छात्रा को बता रहा है कि पहले भी वह अपने को खुश करनेवाली लड़कियों को कैसे अव्वल दर्जे से पास करवा चूका है.

यह मामला जैसे ही सामने आया, छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. उधर, छात्रा ने प्रोफेसर द्वारा उसके मोबाइल फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो भी पुलिस को सौंप दिया है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद वकार अहमद ने प्रोजेक्ट में मदद करने के नाम पर उससे उसका मोबाइल नंबर लिया था. नंबर लेने के बाद उसने अश्लील बातें शुरू कर दी. नंबर बढ़ाने का लालच देकर छात्रा को घर पर बुलाने लगे. अश्लील बातें करने लगे, जबकि उसने प्रोफेसर को फोन पर ही बताया कि आपकी बातचीत फोन में रिकॉर्ड कर रही हूं. इसकी शिकायत थाने में करूंगी. छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर ने उसे बर्बाद कर देने तक की धमकी तक दे डाली.

छात्रा ने प्रोफेसर के रंगीले मिजाज की जानकारी अपने दोस्तों को दी. जिसके बाद छात्रा ने प्रोफेसर बकार अहमद के खिलाफ रामपुर थाने में मामला दर्ज करवाया. वहीं हंगामे के बाद मगध विश्वविद्यालय के वीसी कमर हसन ने जांच टीम का गठित की थी. जांच रिपोर्ट में प्रोफेसर वकार अहमद पर लगे आरोप सही पाए गए. इसके बाद वीसी ने अहमद को सस्पेंड कर दिया है.

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.