लूट-पाट करने वाले 6 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार और चोरी के आभूषण बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के दिनारा और कोचस थाना क्षेत्र में लगातार चोरी और लूट-पाट की घटनाओं से परेशान लोगों को अब थोड़ी राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. दरअसल लूट-पाट की घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सत्यविर सिंह द्वारा गठित विशेष छापामारी दल ने ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों ने पुलिस को बढ़ रहे चोरी की घटनाओं की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सत्यविर सिंह के निर्देश पर चार थानों की सयुक्त टीम बनाई गई. राकेश कुमार, दिनारा, नन्दन कुमार सिंह, कोचस, दीपक कुमार, कोचस एवं कुमार सौरभ, भानस थानों के थानाध्यक्ष की अगुवाई में विशेष छापेमारी दल गठित हुई. पुलिस ने बातया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पर्सथुआ के नैनाकुआ इलाके में छापेमारी की जहां से 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े ये सभी अपराधी रोहतास जिले के कई थाना क्षेत्रों में लूट की घटना को अंजाम दे चुके है. गिरफ्तार अभियुक्त मंजी यादव, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, सुनील कुमार, राहुल कुमार और विक्की सेठ शामिल है. रोहतास के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताई की दिनारा, भानस, नटवार सहित कई घटनाओं में इनकी लम्बे समय से तलाश थी. बता दें गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से हथियार, कारतूस सहित लूट के नगद पचासी सौ रुपये और सोने के आभूषण सहित एक किलोग्राम चांदी बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि फ़िलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.