ग्रामीणों ने करवाई प्रेमी युगल की शादी, घरवालों ने बहु को रखने से किया इंकार
प्रेमिका को छोड़ दूसरी शादी करने की चल रही थी तैयारी
ग्रामीणों ने करवाई प्रेमी युगल की शादी, घरवालों ने बहु को रखने से किया इंकार
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र अंतर्गत अहियापुर गांव में मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. बताया जाता है कि प्रेमी अपनी पहली प्रेमिका को छोड़ दूसरी शादी करने की फ़िराक में था. लेकिन अचानक प्रेमिका जो तीन महीने की प्रेग्नेंट थी उसके पहुँचने के बाद पूरा माहौल गर्म हो गया. कई घंटों तक चले ड्रामें के बाद पंचायत और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों की शादी करवा दी. अंतरजातीय विवाह से नाराज लड़के के माता पिता ने बहु और बेटे को घर में रखने से मन कर दिया.दरअसल अहियापुर निवासी दशरथ पाठक के पुत्र शंभू पाठक सात -आठ महीने पहले कटिहार जिला के चंदाडीह भगवान चौक अपने मामा चंद्र किशोर झा उर्फ फलाहारी बाबा के घर गया था. घर से सटे मनोकामना मंदिर में आने-जाने के क्रम में पास के ही शंभू पासवान की पुत्री ज्योति कुमारी से प्रेम हो गया. जिसके बाद दोनों ने साथ जीने-मरने के सपने संजोये और एक दिन शंभू उसे लेकर दिल्ली चला गया और वहीं नौकरी करने लगा.दिल्ली में करीब सात महीने साथ रहने के बाद दस-पंद्रह दिन पहले शम्भू अपनी प्रेमिका को लेकर कटिहार आ गया. उसने लड़की के परिजनों को बताया कि हम लोगों ने शादी कर ली है और अब साथ ही रहेंगे. लेकिन शंभू के मन में अपनी प्रेमिका को धोखा देकर दूसरी शादी करने की प्लानिंग चल रही थी. अपनी प्लानिंग को अंजाम देने की खातिर वह अपने एक दोस्त से मिलने के बहाने से कटिहार से अहियापुर आ गया. जिसके बाद उसने विद्यापति धाम में जनेऊ संस्कार करवाया और अपनी तय प्लानिंग के मुताबिक दूसरी शादी की तैयारी में जुट गया.
लेकिन इस बात की भनक उसकी प्रेमिका और उसके परिजनों को लग गयी. जिसके बाद सोमवार को शम्भू की प्रेमिका अपने पिता शंभू पासवान, मां चुनचुन देवी और चाचा के साथ अहियापुर शंभू के घर आ गई. प्रेमिका ने मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाते हुए तीन महीने की प्रेग्नेंट होने की बात कही. इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच गोविंदपुर पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार राय मुन्ना, वार्ड सदस्य श्रीराम चौधरी, अरविंद पाठक सहित अन्य लोगों की एंट्री हुई. फिर इन लोगों के निर्णय के अनुसार अहियापुर गांव स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी करवाई गई.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.