जमालपुर रेल वैगन घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने किया खुलासा
पटना की एक स्टील फैक्ट्री का नाम शामिल
जमालपुर रेल वैगन घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने किया खुलासा
सिटी पोस्ट लाइव : एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना में हुए बैगन घोटाले को लेकर एक बार फिर माहौल गर्म होने के आसार नजर आ रहे हैं. पूर्व मंत्री उपेन्द्र प्रसाद वर्मा ने इस घोटाले को लेकर नया खुलासा किया है. जिसमें पटना की एक स्टील कंपनी के नाम शामिल हैं. उपेन्द्र प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह पूरा मामला वर्ष 2013 से 2017 तक की है, जिसमें 3220 वैगनों से कुल 100 वैगन को साउथ यार्ड से धोबी घाट लाया गया था. जहां से इन वैगनों के चक्के व अन्य पार्ट गायब कर दी गयी. वर्मा ने कहा कि इस वैगन प्रकरण में पटना के एम/एस श्री महारानी स्टील्स कंपनी भी शामिल है. उन्होंने कहा इस प्रकरण में जिन अज्ञात ऑफिसरों और अज्ञात प्राइवेट व्यक्तियों के विरुद्ध भादवि की 120 बी, 409 व 420 के तहत धराएं लगायी गयी थीं, उनके खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.बता दें एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर 157 साल में पहली बार भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के कारण अपने दामन पर 34 करोड़ का वैगन घोटाले का दाग लगा चुका है. इस दामन के दाग की सफाई के लिए पूर्व रेलवे कोलकाता के सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर सह चीफ वीजिलेंस ऑफिसर यूके बल ने पटना के सीबीआई को पत्राचार कर इस प्रकरण से पर्दा उठाने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी. प्राप्त आवेदन पर पटना के सीबीआई एसपी नगेंद्र प्रसाद ने प्राथमिकी संख्या आरसी 0232018ए 0004 दिनांक 9 फरवरी 2018 के तहत दर्ज कर थानाध्यक्ष सह जांचकर्ता के रूप में आशीष कुमार को सौंप दिया था. जांच टीम ने रेल के कई अधिकारी, कर्मचारियों व प्राइवेट संवेदकों को बारी बारी पूछताछ शुरू कर दी थी. लेकिन इस मामले में अबतक कोई ठोस साक्ष्य उपलब्ध नहीं हुई है.
Comments are closed.