City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में खूब तेज भाग रही है शराब एक्सप्रेस, तस्करों की बढ़ी सहूलियत

पूर्व एक्सप्रेस से लगातार दूसरे दिन भी शराब की बड़ी खेप बरामद, यह बन गई है शराबी एक्सप्रेस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

लाइव सिटीज, पटना : अब पूर्व एक्सप्रेस “ शराब एक्सप्रेस “ बन गई है. इस ट्रेन से लगातार शराब की खेप पकड़ी जा रही है. शुक्रवार को भी पुलिस ने इस ट्रेन से शराब की खेप पकड़ा था .आज शनिवार को भी इसी ट्रेन से शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर पहुँच गए. बखित्यारपुर रेल थाना सूत्रों के अनुसार ट्रेनों से लगातार तस्कर शराब की खेप लेकर पहुँच रहे हैं.लगातार पकडे जा रहे हैं फिर भी ला रहे हैं. शनिवार को भी जैसे ही शराब की खेप लेकर तस्कर स्टेशन पर उतरे पहले से घात लगाए पुलिस के जवानों ने उन्हें धर दबोचा.

शनिवार को पूर्वा एक्सप्रेस के बख्तियारपुर स्टेशन पर रूकते ही जनरल बोगी से दो लोग उतरे. ट्रेन के आने पर रेल थाने की टीम एक्टिव थी. स्टेशन पर उतरने वाले पैसेंजर्स और उनके लगेज पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. संदिग्ध लोगों की सूचना मिलने पर रेल थाना के थानेदार सुशील कुमार मौके पर पहुंचे. दोनों शराब कारोबारी नैयर शेख और मनोज कुमार पुल पर को 3 बड़े बैग के साथ पकड़ा. ये दोनों बिहार शरीफ के रहने वाले थे. इनके बैग की तलाशी ली गई.  जिसमे 235 पीस टेट्रा पैक, 20 पीस 500 ml बियर एवं 10 रॉयल स्टेज का बोतल था. शुक्रवार को रेल पुलिस ने पूर्वा एक्सप्रेस से ही चार शराब तस्करों को दबोचा था. उनके पास से 690 पीस टेट्रा पैक देशी एवं विदेशी शराब बरामद की गई थी.

गौरतलब है कि ट्रेन से तस्करी के अबतक सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं. इस तस्करी में शामिल कई रेलकर्मी भी पकडे जा चुके हैं. पकडे गए रेलकर्मियों ने स्वीकार किया है कि ज्यादा कमाई के लालच में वो शराब की तस्करी करने लगे. पुलिस के लिए ट्रेनों के जरिये बिहार पहुँच रही शराब की खेप को पकड़ना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है. हर रोज सैकड़ों ट्रेनें चलती हैं. लाखों यात्री यात्रा करते हैं. सभी यात्रियों पर नजर रखना बेहद ही मुश्किल काम है. इसी का फायदा शराब तस्कर उठा रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.