सहरसा स्टेशन पर घंटों पड़ी रही अज्ञात शख्स की लाश, किसी ने नहीं ली कोई सुध
आमलोगों का सरोकार भी हुआ खत्म
सहरसा स्टेशन पर घंटों पड़ी रही अज्ञात शख्स की लाश, किसी ने नहीं ली कोई सुध
सिटी पोस्ट लाइव, एक्सक्लूसिव : शनिवार अहले सुबह से एक अज्ञात शख्स की लाश सहरसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पड़ी रही, लेकिन किसी ने उसकी कोई सुधि नहीं ली। बगल से यात्री गुजरते रहे लेकिन किसी ने यह जानने का प्रयास नहीं किया कि मरने वाला कौन है और उसकी मौत कैसे हुई? सही में अब के आधुनिक समय में मानवता नाम की कोई चीज नहीं रही है। इंसानियत मर चुकी है। हर शख्स अपने घर-परिवार तक सिमटकर रह गया है। हद की इंतहा तो यह है कि इस अज्ञात शख्स की लाश को देखने की फुर्सत जीआरपी और आरपीएफ वालों को भी नहीं हुई। आखिर कहाँ है कानून? अब जब जीआरपीएफ और आरपीएफ वाले आएंगे, तो पहले शव का पोस्टमार्टम होगा,फिर लाश को 48 घण्टे तक शिनाख्त के लिए रखा जाएगा। शव के दाह संस्कार से पहले उसकी तस्वीर को भी सुरक्षित रखा जाएगा। सभी कुछ सम्भव है,आगे होगा ।लेकिन आज का यह नजारा मरी हुई इंसानियत का खुला परचम लहरा रहा है
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.