City Post Live
NEWS 24x7

तीन शातिर लुटेरे लूट की बाइक, लोडेड देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

लूट सहित अन्य घटना को देता था अंजाम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तीन शातिर लुटेरे लूट की बाइक, लोडेड देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के करूआ गांव एवं भिखा गाछी के समीप छापेमारी कर तीन मोस्ट वांटेड अपराधी को दबोचने में कामयाबी पायी है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक लूटी गई मोबाइल और एक लूटी गई बाईक को बरामद किया है। अपराध के नए ट्रेंड को देखिए कि पुलिस सिंबल लगी वह बाईक पुलिस ने बरामद की है जिसपर बैठकर ये अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने करूआ गांव में सोबिन यादव के घर छापेमारी कर उसके पुत्र वी. पी. कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक लूट का मोबाईल एवं एक पुलिस नंबर प्लेट कलर का नंबर बीआर 19 एच 0387 बाईक बरामद किया है। उसने अपने दो साथी नीरज यादव एवं शिवचन्द्र यादव का नाम 25 जून की लूट की घटना में उसके साथ शामिल होने की बात कही। पुलिस ने उपरोक्त दोनों को दबोचने के लिए जाल बिछाया और फिर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरडीहा पंचायत के भिखा गाछी के समीप बख्तियारपुर की तरफ आ रहे दोनो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस,एक लूट की मोबाईल बरामद भी बरामद किया गया।

सहरसा एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने 25 जून को सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैनचक के समीप एक बाईक सवार की बाईक एवं मोबाइल लूट लिया था। उसी लुटे गए मोबाइल के सीडीआर एवं पूछताछ के आधार पर छापेमारी कर तीन शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार अपराधी पर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में तीन एवं सलखुआ में एक मामला पहले से दर्ज है। इस मौके पर सहरसा मुख्यालय डीएसपी गणपति ठाकुर, रश्मि कुमारी, बख्तियारपुर सर्किल इन्सपेक्टर सत्य नारायण राय, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, एसआई निजामउद्दीन, मुंशी रंजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.