City Post Live
NEWS 24x7

इसबार तो दंगा भड़काने में नाकाम रहे, लेकिन दशहरा -मुहर्रम में है बड़ी तैयारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

आकाश

सिटीपोस्टलाईव :  हाल में रामनवमी के दौरान बिहार के नवादा ,बिहारशरीफ और औरंगाबाद में जो साम्प्रदायिक तनाव कायम हुआ ,उसके पीछे एक सोची समझी शाजिश थी दंगा भड़काने की .दंगा भड़काने और उसके बाद मारकाट मचाने के लिए ईन सभी जिलों में बाहर से लोग बुलाये गए थे .हजारों तलवार, बम बारूद और गोली-बन्दूक की खरीददारी की गई थी. इसबार तो समय रहते प्रशासन और पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया. लेकिन सांप्रदायिक तनाव को नियंत्रित करने में अहम् भूमिका निभानेवाले ख़ुफ़िया विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह तो सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और दंगा कराने का एक ट्रेलर था असली फिल्म तो दशहरा में  दिखने की तैयारी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार इसबार रामनवमी के मौके पर जो तलवारें ,गोला बारूद जमा किये गए हैं ,उसका अभी इस्तेमाल भले नहीं हो सका है लेकिन इसका इस्तेमाल इस साल दशहरा और मुहरम के दौरान किया जा सकता है.मामले की जाँच में जुटी पुलिस उस व्यक्ति से भी पूछताछ कर रही है ,जिसने बड़े पैमाने पर तलवारों की सप्लाई किया है.पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि इसके पीछे  किसका हाथ है और आगे उसकी योजना क्या है ? सांप्रदायिक हिंसा को करीब से कवर करनेवाले पत्रकारों और स्थानीय लोगों से पूछताछ में भी यह खुलासा हुआ है कि सर पर केसरिया पगड़ी और हाथ में तलवारें लेकर भाद्काउन भड़काऊ नारेबाजी करनेवाले, पत्थरबाजी करनेवाले स्थानीय लोग नहीं थे .आखिर कौन थे ये लोग और कहाँ से आये थे ? कौन इन्हें बिहार के विभिन्न शहरों में भेंज रहा था दंगा कराने के लिए जांच चल रही है.पुलिस सीसी टीवी और खबरिया चैनलों के विडियो को खंगाल रही है .अभीतक यह पक्के तौर पर तो नहीं कहा जा सकता कि बिहारशरीफ, नवादा और औरंगाबाद में हिंसा फैलानेवाले  एक ही लोग थे, लेकिन सीसी टीवी और खबरिया चैनलों के विडियो से यह साबित हो जाता है तो सरकार की चिंता और बढ़ जानी चाहिए. क्योंकि इसका सीधा मतलब होगा कि बिहार में दंगा कराने की शाजिश बड़े पैमाने पर चल रही है. इसबार नाकाम रहे उपद्रवी दशहरा और मुहर्रम के दौरान एकबार फिर से सांप्रदायिक तनाव फैलाने की जी-तोड़ कोशिश कर सकते हैं.  

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.