बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को सरेआम गोली मार देनी चाहिए : दिलमणि मिश्रा
महिला आयोग दुष्कर्म करने वालों को फांसी दिलाएगी
बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को सरेआम गोली मार देनी चाहिए : दिलमणि मिश्रा
सिटी पोस्ट लाइव : राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बक्सर पहुंची. इस दौरान प्रदेश में बढ़े दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर महिला आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि देश और प्रदेश में महिलाओं के साथ जिस तरह की घिनौनी घटनाएं सामने आ आ रही है इसके लिए सिर्फ फांसी की सजा मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बच्चियों के साथ बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं में बेहद नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे दरिंदों को सरेआम गोली मार देनी चाहिए, ताकि दुष्कर्म करने वालों के मन में भय व्याप्त हो. बता दें बिहार में इन दिनों महिला और बच्चियों के साथ लगातार दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ आ रही है. कई ऐसे भी मामले हैं जिनमें अपने ही परिवार के चाचा और भाई ने नाबालिगों के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. जिसपर महिला आयोग अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का फरमान सुनाया.
गौरतलब है कि इस तरह की घटनाओं से न सिर्फ आम लोग बल्कि आयोग भी परेशान है. उन्हें भी समझ नहीं आ रहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और क्या कदम उठाया जाए. महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि देश में इसके लिए कड़े कानून हैं लेकिन इस तरह का कुकर्म करने वाले लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. जिनका बस एक ही इलाज है कि सरेआम इन्हें गोली मार देनी चाहिए. ऐसे लोगों को जीने का कोई अधिकार नहीं जो महिलाओं की इज्जत न करे. वहीं उन्होंने कहा कि हम बिहार की महिलाओं की सुरक्षा और दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार से बात करेंगे. इसके लिए कुछ और कड़े कानून बनाने की जरुरत पड़ी तो उसके लिए भी प्रयास करेंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले हुई कई घटनाओं के बाद राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने महिला और बच्चियों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू की. राज्यपाल ने कहा था कि यदि किसी भी कॉलेज में पढने वाली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार या छेड़खानी हो तो थाने में शिकायत के पहले राज्यपाल भवन के नंबरों पर फोन कर जानकारी दें. इसके लिए राजभवन में एक टीम गठित की गई जो महिलओं की मदद के लिए तुरंत पहुंचेगी. हालांकि ये सभी कोशिशें भी व्यर्थ साबित हो रही है.
Comments are closed.