बीएमपी परिसर में 7 किमी दौड़ का आयोजन, 13 खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया
विभिन्न स्पर्धाओं के लगभग 100 पुरुष खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया
बीएमपी परिसर में 7 किमी दौड़ का आयोजन, 13 खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया
सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को सैन्य पुलिस पटना परिसर में में बिहार पुलिस खेलकूद टीम में अभ्यासरत खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित करने के लिए 7 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया. बिहार सैन्य पुलिस महानिदेशक के कर कमलों द्वारा स्पर्धा की शुरुआत झंडा दिखाकर की गई. उक्त अवसर पर गोपाल प्रसाद पुलिस महानिरिक्षक सहित बिहार के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
इस दौड़ में विभिन्न स्पर्धाओं के लगभग 100 पुरुष खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया. पुरस्कृत होने वाले खिलाड़ियों में मुन्ना कुमार यादव, चितरंजन कुमार, राजेश कुमार, शिव शंकर मंडल, अजीत, अनिल देवकोटा, मृत्युंजय कुमार तेज नारायण, अनमोल कंडोला, सुमित गुरु, चंदन शर्मा, पूरन भगत राय, दिनेश कुमार शामिल थे.
इन सभी खिलाडियों को पुलिस महानिदेशक के एस द्विवेदी द्वारा 1 से लेकर 13 तक स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. उक्त अवसर पर बिहार पुलिस महानिदेशक ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी और साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं भी की.
https://archive.citypostlive.com/exclusive/tenager-sent-jail-ig-probe-completed-many-policement-may-go-jail/
Comments are closed.