City Post Live
NEWS 24x7

शराब तस्करी रोकने की कवायद : यूपी से बिहार में घुसने से पहले होगी हर गाडी की जांच

पुलिस और शराब माफिया के बीच “तू डाल डाल  तो मैं पात पात” की तर्ज पर चल रहा खेल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में पुलिस और शराब माफिया के बीच “तू डाल डाल  तो मैं पात पात” की तर्ज खेल चल रहा है. पुलिस लगातार अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए छापेमारी कर रही है .लेकिन शराब माफिया भी दम नहीं ले रहे.लगातार शराब की खेप लगातार दूसरे राज्यों से बिहार पहुँच रही है.अब बिहार पुलिस ने दूसरे राज्यों से बिहार में घुसनेवाले सभी वाहनों की चेकिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है.यानी अब यूपी,बंगाल और नेपाल कहीं से भी कोई गाडी वगैर जांच के बिहार में नहीं घूस पायेगी.

इसकी शुरुवात  एनएच 28 पर कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर फिर से चेक बैरियर लगा कर कर दिया गया है. अब बिना जांच पड़ताल के कोई वाहन बिहार में नहीं घूस पायेगें. अब इस बैरियर पर उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों की पहले जांच पड़ताल की जाएगी. इसके बाद ही वाहनों को बिहार में आगे बढऩे दिया जाएगा. हरियाणा तथा पंजाब से बिहार में हो रही शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है.

गौरतलब है कि जीएसटी लागू होने के बाद पिछले साल यहाँ से  चेकपोस्ट से सेल्स टैक्स का कार्यालय हटा लिया गया था .उत्तर प्रदेश  से बिना जांच पड़ताल के ही वाहन चेक पोस्ट से होकर बिहार बेरोकटोक आ रहे थे. और शराब की खेप आसानी से बिहार पहुँच जाती थी.चेक बैरियर के हटाए जाने के बाद हरियाणा तथा पंजाब से बिहार में शराब की बड़े पैमाने पर तस्करी करने के मामले भी सामने लगातार आ रहे थे. हर आये दिन यूपी और हरियाणा से आनेवाली शराब की खेप बिहार में बरामद हो रही थी .यानी पुलिस की तमाम कोशिश के वावजूद शराब के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही थी.सरकार और पुलिस को इस बात का अहसास हो गया कि शराब की खेप पकड़ने से कुछ नहीं होनेवाला जबतक उसकी बिहार में इंट्री न रोक दी जाए.अब ये व्यवस्था कर दी गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.