City Post Live
NEWS 24x7

बालू हो जाएगा सस्ता , रास्ते में बालू लदे ट्रकों को रोक अब पुलिस नहीं कर पायेगी वसूली

अब बीच रस्ते में नहीं रोके जाएंगे बालू लदे ट्रक, घाट पर लोडिंग के लिए भी नहीं करना होगा इंतजार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव :  राज्य में बालू की कीमत आसमान छू रही है. जब राज्य सरकार ने बालू के कारोबार से जुड़े लोगों से बातचीत की तो पता चला कि कीमतों के बढऩे का मुख्य कारण बालू की ढुलाई में आ रही समस्याएं हैं. खासकर उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में बालू की खेप के समय नहीं पहुंचने तथा रास्ते में जांच के नाम पर वाहनों को अनावश्यक रूप से रोके जाने के कारण भी कीमत बढ़ रही है. बालू लदे वाहनों को जांच के नाम पर रोके जाने और उनसे अवैध वसूली किये जाने को लेकर भी बालू की ढुलाई का खर्च बढ़ जाता है.अब कीमतों को रोकने के लिए सरकार ने कदम उठाते हुए बालू लादे ट्रकों को रास्ते में नहीं रोके जाने का फरमान जारी कर दिया है .

खान एवं भूतत्व विभाग ने अब जांच के नाम पर बालू लदे वाहनों को रास्ते में रोके जाने पर रोक लगा दिया है. बालूघाटों पर लोडिंग  के लिए ट्रकों व ट्रैक्टरों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़े इसकी व्यवस्था भी की जा रही है. खान एवं भूतत्व विभाग ने अपने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ सभी जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को भी इस आशय का निर्देश जारी कर दिया है. गौरतलब है कि  शुक्रवार को बालू की ढुलाई में आ रही परेशानियों को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने उत्तर बिहार के सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की थी. इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद मुख्य सचिव ने पटना के जेपी सेतु से रात दस बजे तक सुबह चार बजे तक बालू लदे ट्रकों व ट्रैक्टरों को उत्तर बिहार की तरफ जाने की इजाजत दी है. साथ ही बालू गिराकर लौटने वाले खाली ट्रकों व ट्रैक्टरों को महात्मा गांधी सेतु से वापस लौटने की व्यवस्था की गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.