City Post Live
NEWS 24x7

नहीं हो रहा शराबबंदी का असर,वैशाली में फिर 40 लाख की शराब बरामद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव: बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद राजधानी में शराब माफियायों का व्यापर जोरों पर जारी है. कभी दूध के कंटेनर में तो कभी ट्रेन की आड़ में शराब तस्करी का धंधा फल फुल रहा है. लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी के बावजूद बिहार में शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला वैशाली का है जहाँ से पुलिस ने छापेमारी कर 40 लाख की विदेशी शराब बरामद की है.

 

ख़बरों के मुताबिक़ पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर मंसूरपुर इलाके में छापेमारी कर चार शराब तस्करों  के साथ  40 लाख की विदेशी शराब बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने एक ट्रक और एक लग्जरी कार भी जब्त किया है. आपको बता दें कि, पुलिस ने ट्रक से 421 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस के मुताबिक ट्रक में लदे शराब की खेप को तस्करों ने खपाने की योजना बना रखी थी इसी दौरान छापेमारी कर ने शराब जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें – पूर्वांचल एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सीट को लेकर यात्रियों से हुई मारपीट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.