मुफ्त सब्जी नहीं देने पर जेल भेजने के मामले की आईजी ने शुरू की जांच ,माता-पिता और नाबालिग से की पूछताछ
आईजी, डीआईजी और एसएसपी बेऊर जेल पहुंचे .तीनों ने पीड़ित बच्चे से की पूछताछ
सिटी पोस्ट लाईव : मुफ्त में सब्जी नहीं देने पर नाबालिग को जेल भेजने के मामले की जांच के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद दूसरे दिन ही जोनल आईजी नैयर हसनैन खान पीड़ित परिवार को शुक्रवार को आईजी ऑफिस में बुलाकर उनका बयान दर्ज किया.इसके बाद आईजी, डीआईजी और एसएसपी बेऊर जेल पहुंचे तीनों अधिकारियों ने पीड़ित से पूछताछ की .पीड़ित से पूछताछ के बाद आईजी नैयर हसनैन खान ने कहा कि सबूतों के आधार पर टीम जांच कर रही है. जांच के बाद ही टीम किसी नतीजे पर पहुंचेगी. अब तक जो भी कार्रवाई हुई है उसे देखा जा रहा है. मामले में अभी ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता है.
गौरतलब है कि पत्रकार नगर में पुलिस ने मुफ्त सब्जी नहीं देने पर नाबालिग पर बाइक चोरी का आरोप लगाकर उसे 19 मार्च को जेल भेज दिया था. परिजनों का कहना है कि पुलिस वाले पेट्रोलिंग के दौरान आते थे और फ्री में सब्जी ले जाते थे. एक दिन मुफ्त में सब्जी नहीं देने पर उन्होंने मेरे बेटे को धमकी दी थी. मेरे बच्चे पर बाइक लूट की साजिश का झूठा आरोप लगाकर उसे जेल भेज दिया गया. पिता ने बताया कि 3 महीने से थाने से लेकर एसएसपी तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मीडिया में मामला उछालने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिया .सीएम ने पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं. 2 दिनों के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि जांच के आधार पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.कल ही दूसरा दिन है लेकिन अभीतक पुलिस ये खुलासा नहीं कर रही कि क्या सच्चाई सामने आई है जिसे सीएम के सामने वह शनिवार को रखेगी.
Comments are closed.