मनु महाराज का खुलासा :सीतीमढ़ी DWO की हत्या के लिए जेल से मिली थी 5 लाख की सुपारी
कल्याण पदाधिकारी की हत्या के लिए अपराधियों ने ली थी पांच लाख की सुपारी
सिटी पोस्ट लाईव : पटना के एसएसपी मनु महाराज ने पिछले 23 मई को सीतामढ़ी में जिला कल्याण पदाधिकारी शुभ नारायण की हुई हत्या के मामले को सुलझा दिया है. इस मामले में एसएसपी मनु महराज ने खुद छापेमारी कर दीघा थाना क्षेत्र के बालूपर इलाके के एक मकान से इस हत्याकांड में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है.एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि 23 मई को राम कुमार राय और सोहन को जेल गेट पर मिलने संतोष झा गिरोह के गुर्गे चिरंजीवी ने बुलाया था. अपराधियों को जेल गेट पर बुलाकर चिरंजीवी ने दोनों को शुभ की हत्या के लिए 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी. ये पूरी डील पांच लाख में हुई थी. अपराधियों ने शुभ की हत्या टहलने के दौरान दिन दहाड़े कर दी थी.
इस कांड का उद्भेदन करते हुए एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पटना पुलिस और सीतामढ़ी पुलिस के सहयोग से इन अपराधियों को एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस के साथ 5 यूज्ड मोबाइल और 3 पैक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए सीतामढ़ी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.पुलिस सूत्रों के अनुसार ये दोनों अपराधी इतने शातिर और खतरनाक थे कि पुलिस पर हम करने से भी नहीं छोकते .लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि खुद उनके सामने मनु महारज खड़ा हैं,तो उनकी पतलूनें गीली हो गईं .भागने की भी कोशिश नहीं की.
Comments are closed.