विशेष दर्जा को लेकर BJP बोली- केन्द्र से बिहार को 10 गुना मिल रही बिजली.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में पिछले पांच साल में बिजली आपूर्ति में बहुत सुधार हुआ है.अब शहरों की बात कौन करे गावों में भी 22 घंटे बिजली  रहती है.लेकिन BJP इसका श्रेय भी नीतीश कुमार को देने के मूड में नहीं है. बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन का दावा है कि बिहार को 700 मेगावाट बिजली मिलती थी, जो अब बढ़कर 7000 मेगावाट हो गई है. उन्होंने कहा है कि बिहार को बिजली के क्षेत्र में केन्द्र से बड़ी हिस्सेदारी दी जा रही है.गौरतलब है कि अभी जेडीयू बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लगातार उठा रहा है और ऐसे में इस बयान का बड़ा मतलब निकलता है.

गौरतलब है कि जदयू की तरफ से केन्द्र सरकार से बिहार के लिए लगातार विशेष दर्जे की मांग की जा रही है. इस मांग ने बिहार बीजेपी असहज महसुश कर रही है.बीजेपी के नेता ये बताने में जुटे हैं कि केंद्र सरकार बिहार के लिए बहुत कुछ करने में जुटी है.बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के 7 साल में बिहार को 10 गुनी अधिक बिजली की आपूर्ति हो रही है. बीजेपी ये साबित करना चाहती है कि बिहार में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में हुई बढ़ोतरी हुई है वह नीतीश कुमार की दें नहीं बल्कि केन्द्रीय मदद का ही परिणाम है.

केन्द्र की मोदी सरकार ने बिहार में 23,000 करोड़ का निवेश किया है. इसी निवेश के कारण बिजली के क्षेत्र में निवेश के मामले में बिहार देश में दूसरे नंबर पर आता है. इस साल राज्य के बाढ़, बरौनी और नवीनगर बिजलीघर से बिजली की आपूर्ति होनी शुरू हो गई है. तीनों बिजलीघरों से बिहार को लगभग 675 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है. बिहार सरप्लस पावर स्टेट बनने की राह पर है.

Share This Article