City Post Live
NEWS 24x7

नर्सरी से लेकर समस्त शैक्षणिक संस्थान 14 फरवरी खुलेंगे : जिलाधिकारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

हरदोई :  जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शनिवार को यह बताया कि शासन द्वारा कक्षा-9 से उच्चतर डिग्री काॅलेज तक शैक्षणिक संस्थान खोले जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने के दृष्टिगत अब इस सम्बन्ध में सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है कि समस्त जिम खुले रहेंगे एवं स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क पूर्व की भांति बन्द रहेंगे।

अविनाश कुमार ने बताया किरेस्टोरेन्ट, होटल एवं सिनेमा हाल अपनी क्षमता के साथ संचालित होगें। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जाये। कक्षा नर्सरी से लेकर समस्त शैक्षणिक संस्थान कोरोना गाइडलाइन्स यथा मास्क की अनिवार्यता एवं कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना तथा समय-समय पर निर्गत अन्य निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए 14 फरवरी 2022 से अग्रिम आदेशों तक खुले रहेगें। समस्त सरकारी कार्यालय व निजी कार्यालय पूरी उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.