City Post Live
NEWS 24x7

J&K : सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद, 2 घायल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया वहीं मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई है. सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के वानी मोहल्ला में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल के पास विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इस दौरान घायल हुए एक प्रदर्शनकारी शारजील शेख (28) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. एक घर के भीतर लश्कर-ए-तैयबा के दो से तीन आतंकवादी अभी भी छिपे हुए हैं. प्रशासन ने कुलगाम में सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. आपको बता दें कि इस साल जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों के ठिकानों पर कई आतंकी हमले हो चुके हैं. पिछले महीने आतंकियों ने जम्मू में सुंजवां आर्मी कैंप, श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप और कुपवाड़ा के अवंतीपुरा के CRPF कैंप पर हमला कर दिया था. बीते हफ्तों में सीमा पर संघर्ष विराम तोड़ने की घटनाएं और जम्मू-कश्मीर में सैन्य ठिकानों पर आतंकी हमलों की वारदात बढ़ गई हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.