City Post Live
NEWS 24x7

मोरहाबादी दुकानदार संघ ने की डेरा डालो अभियान की शुरुआत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रांची : अपराधी कालू लामा की हत्या के बाद मोरहाबादी मैदान के आसपास लगने वाले सभी दुकान खोलने से बंद करा दिया गया। इसके बाद दुकानदारों को परिवार चलाने का डर सताने लगा है। प्रशासन के फैसले के खिलाफ मोरहाबादी के दुकानदार संघ के लोग अपने पूरे परिवार के साथ सोमवार को सड़क पर उतर आये है। मोरहाबादी में ही सभी दुकानदारों के परिजन खाना बनाकर खा पी रहे है।

बुजुर्ग महिला दुकानदार नीतू पांडे ने बताया कि सरकार पहले हमें रोजगार दे। तब इन दुकानों को हटाये। हमें रोजगार दिए बिना इन दुकानों को हम हटाने नहीं देंगे। दुकान हट जाने से हमारे बाल बच्चे भूखे मर जाएंगे।

मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि डेरा डालो अभियान जारी है। बहुत सारे दुकानदारों के घर में अब खाने को कुछ नहीं है। हम लोग चंदा करके सामूहिक किचन का आयोजन किये हैं। प्रशासन सुबह आयी थी और फिर वापस चली गई। प्रशासन भी हमारी मजबूरी को समझ रही है। इस संबंध में रांची नगर निगम के इनफोर्समेंट टीम के हेड अंबुज कुमार ने बताया कि अबतक दुकानों को हटाने का आदेश नहीं हुआ है। आदेश होते ही कार्रवाई की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि रांची के लालपुर स्थित मोरहाबादी मैदान में बीते 27 जनवरी को अपराधियों की गोलाबारी से एक अपराधी कालू लामा की मौत हो गयी थी। गोलाबारी में कालू लामा के दो सहयोगी घायल भी हुए थे। इसके बाद प्रशासन की ओर से पूरे मोरहाबादी मैदान में धारा 144 लागू कर दी गयी थी। प्रशासन की ओर से मोरहाबादी में लगने वाले सभी दुकानों को हटाने का आदेश दिया गया था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.