रामगढ़ : जिले में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। सोमवार को भदानीनगर ओपी क्षेत्र में जांच के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को बिना हेलमेट के पकड़ा। बाइक पर सवार दोनों युवक विक्की रजक और अभिषेक रजक के द्वारा वहां हो हल्ला शुरू कर दिया गया। इस दौरान दोनों ने यातायात पुलिस के सिपाहियों पर ऑनलाइन फाइन भरने की बात कही। लेकिन जब उसे बताया गया कि ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो वह पुलिस वालों के साथ तू तू मैं मैं करने लगा। थोड़े ही देर बाद उसने पुलिस वालों के साथ हाथापाई भी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही भदानीनगर ओपी प्रभारी सोनू कुमार भी मौके पर पहुंचे।
–युवक ऑनलाइन भरना चाह रहा था फाइन
उन्होंने भी युवक को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह युवक किसी की बात को समझने को तैयार नहीं था। उसने ओपी प्रभारी के साथ भी धक्का-मुक्की की। इसके बाद पुलिस वालों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे प्रकरण में युवक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। दोनों युवक हजारीबाग जिले के बड़कागांव क्षेत्र अंतर्गत गोसाईं गांव का रहने वाला है।
Comments are closed.