City Post Live
NEWS 24x7

देवघर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई कम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

देवघर :  कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में दो दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन अभी भी प्रति दिन एक सौ से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार देर शाम को जिले में 125 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 946 है। इस बीच 173 संक्रमित मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं।

जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देवघर शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 85, जसीडीह में 20, मोहनपुर में शून्य, देवीपुर में एक, मधुपुर में दो, सारठ में चार, करौं में तीन, सारवां में दो तथा पालोजोरी में आठ नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके पूर्व गुरुवार को जिले में 120 नये संक्रमित मरीज मिले थे और एक्टिव केसों की संख्या 994 थी. जबकि 132 मरीज स्वस्थ हुए थे।

जिला प्रशासन अपनी ओर से एहतियात बरतने की सलाह देते हुए लोगों को जागरूक करने का किया जा रहा है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में लगातार जिला प्रशासन की ओर से देवघर शहर के टावर चौक अभियान चलाकर मास्क चेंकिंग किया जा रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.