खूंटी: जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड का टीका विभिन्न कोविड सेन्टर पर लगाया जा रहा है। कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर पूर्व से ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि बच्चों को कोविड का पहला टीका लगाया जा सके। चार सप्ताह बाद कोविड का दूसरा डोज उन बच्चों को दिया जायेगा पूर्व की तरह युवा कोविन एप्प पर अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए टीकाकरण हेतु अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। टीका लेने को लेकर बच्चों में उत्साहदेखा जा रहा है।
टीका लेने के पश्चात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को कोविड अनुरूप व्यवहारों का उचित अनुपालन करने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जिन बच्चों के माता-पिता ने अभी तक टिका नहीं लिया है, उनको भी चिह्नित करते हुए टीकाकरण से अच्छादित किया जा रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों एवं विद्यालयों में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन का डोज दिया जा रहा है।
उपायुक्त शशि रंजन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिले वासियों से अपील की है कि कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए जिले में चल रहे शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। सभी एक दूसरे को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीका दिलाना सुनिश्चित करें।
Comments are closed.