City Post Live
NEWS 24x7

स्वास्थ्य मंत्री ने किया 15-18 आयु वर्ग के कोविड-19 टीकाकरण का उद्घाटन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

जमशेदपुर: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज से पूर्वी सिंहभूम जिले में 15-18 आयु वर्ग के कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर गुप्ता ने कहा कि हमलोग विभिषिका के तीसरे दौर में हैं। राज्य में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है जिसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री काफी संवेदनशील हैं तथा इस संबंध में जल्द ही ठोस निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले के दोनों लहर काफी वेदना देने वाले रहे। इसमें हमने हजारों-हजार लोगों को खोया है। ऐसे में राज्य एवं जिले के सभी 15-18 आयु वर्ग के बच्चों से अपील है कि अपना टीकाकरण जल्द करायें।

उन्होंने जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी की जीवटता से राज्य ने पहले दोनों लहर की विभिषिका को भलिभांति पार किया है। उन्होंने बताया कि तीसरे लहर को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि इसकी तीव्रत क्या है तथा कितना प्रभाव छोड़ेगा लेकिन हमें चिंतित होने के साथ-साथ धैर्य के साथ काम लेना है। विपरित परिस्थितियों में हमें जीना भी है, जीविका भी चलानी है तथा खुद सुरक्षित रहते हुए दूसरे लोगों को भी कोराना संक्रमण से सुरक्षित रखना है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित कविता ‘रश्मिरथी’ की पक्तियां ‘सच है विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है’ का पाठ कर हौसलावर्धन करते हुए कहा कि हम सभी डर का सामना डट कर करेंगे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.