रांची: रांची जिला प्रशासन की ओर से तीन जनवरी से शुरू होने वाले 15-18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। इसी क्रम में शनिवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के साथ जिला स्तर पर गठित वैक्सीनेशन सेल की बैठक हुई।
बैठक के दौरान अपर समाहर्त्ता (नक्सल) रामवृक्ष महतो, सामान्य शाखा प्रभारी संजय प्रसाद, डीआरसीएचओ शशि भूषण खलखो और डॉ अनूब ने स्कूलों के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से टीकाकरण से संबंधित तैयारियों पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक जानकारियां साझा की।
बैठक में विभिन्न स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत को लेकर अपर समाहर्त्ता (नक्सल) द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। डीआरएसीएचओ शशि भूषण खलखो और डॉक्टर अनूब ने सभी को टीकाकरण से संबंधित तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी। सभी को शीघ्र से शीघ्र स्कूलों में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सामान्य शाखा प्रभारी संजय प्रसाद ने स्कूलों के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से कहा कि 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर वो अपने स्तर से भी अभिभावकों और बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास करें, विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप एवं अन्य माध्यम से उन्हें जानकारी दें।
तीन जनवरी को इन स्कूलों में होगा कोविड-19 टीकाकरण
- रांची में तीन जनवरी को
डीएवी हेहल,मारवाड़ी स्कूल।
जिला स्कूल, गौरी दत्त मंडेलिया स्कूल, गवर्नमेंट 2 हाई स्कूल कांके में कोविड-19 का टीकाकरण होगा।जबकि चार जनवरी गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, एसएस 2 हाई स्कूल और
गुरु नानक स्कूल में टीकाकरण होगा।
Comments are closed.