City Post Live
NEWS 24x7

आगरा : एटीएम काटकर ले जाने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

आगरा: थाना ताजगंज के तोरा चौकी क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर गुरुवार देर रात एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दो को सकुशल गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एटीएम से लूटे हुए लगभग पांच लाख नगदी और घटना में इस्तेमाल की हुई गाड़ी तथा अन्य सामान बरामद किए हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

दरअसल, 23 दिसंबर को थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत कलाल खेरिया से कैश से भरा टाटा इंडिकैश का एटीएम उखाड़ कर बदमाश ले गए थे, इसमें करीब आठ लाख रुपये नगद था। एटीएम को गाड़ी में लादकर ले जाते हुए बदमाशों का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।

इस घटना के पर्दाफाश के लिए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने एसओजी सहित कई टीम को लगाया था। गुरुवार रात को पुलिस की टीम को एटीएम लूटने वाले बदमाशों के गैंग की ताजगंज क्षेत्र में ही होने की सूचना मिली। एसओजी और पुलिस की टीम सूचना के आधार पर उन्हें घेर लिया। घबराए बदमाशों ने बचाव करते हुए उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, उसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया। उसके दो अन्य साथियों को सकुशल गिरफ्तार कर दिया।

घायल बदमाश जाहुल हरियाणा के नूह में नगीना निवासी है। इसके साथ पकड़े दो अन्यों ने अपना नाम नूह में नलहड़ निवासी सद्दाम और फिरोजपुर में कोलगाम निवासी नासिर बताया है।

पुलिस ने इन बदमाशों से लगभग पांच लाख रुपए, तमंचा और लूट में इस्तेमाल की गई गाड़ी बरामद की है। शेष रकम की बरामदगी के लिए इनसे पूछताछ की जा रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.