जब मंत्री के सामने अपराधियों ने थानेदार को सरेआम धो दिया, सर्विस रिवाल्वर भी लूट लिया
गोपालगंज के मीरगंज में एक थानेदार का रिवाल्वर छीन लिए जाने का सनसनीखेज मामला
सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के गोपालगंज के मीरगंज में एक थानेदार का रिवाल्वर छीन लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.खबर के अनुसार केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह को जाम से निकालने में लगे दारोगा से अपराधियों ने रिवाल्वर छीन लिया.पुलिस के अनुसार जब थानेदार जाम हटाने में लगे थे , बाइक सवार अपराधी आ धमके ..अपराधियों ने मीरगंज थानाध्यक्ष को अपने कब्जे में ले लिया .फिर बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी. उनके सर्विस रिवाल्वर से कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दिया. अपराधियों द्वारा एक थानेदार की पिटाई की घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है.जब थानेदार ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर वो आम जनता की सुरक्षा क्या करेगें ? पिटाई से घायल थानाध्यक्ष को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पीड़ित थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किसी भी तरह की फायरिंग से इंकार किया है.
मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के मुताबिक घटना मीरगंज के हथुआ मोड़ की है. वे ड्यूटी पर थे. मीरगंज में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह का कार्यक्रम था. वे कार्यक्रम संपन्न कर गोपालगंज जा रहे थे. इसी दौरान मीरगंज के हथुआ मोड़ पर जाम लग गया. मीरगंज थानाध्यक्ष के साथ इसी जाम को छुड़ाने के दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी उनसे उलझ गए.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने उनका ही सर्विस रिवाल्वर छिनकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. और रिवाल्वर छिनकर भाग गए. हालांकि पुलिस की छिनी गयी रिवाल्वर को अपराधियों ने कुछ आगे फेंक दिया. जिसे बरामद कर लिया है.
Comments are closed.