सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को धनबाद जिला परिषद में वित्तीय अनियमितता मामले में सुनवाई हुई। जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य सचिव एवं एडीजी विजिलेंस को शपथ पत्र दायर करने का आखिरी मौका दिया।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व अदालत में सुनवाई के दौरान आदेश को नही मानने पर अदालत ने फटकार लगायी थी। धनबाद जिला परिषद में सांसद और विधायक मद से 7,61,93,701 रुपए के बंदरबांट का मामला है। मामले में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, जिला अभियंता सहित छह लोगों पर आरोप लगा है। 19 फरवरी 2021 के ऑडिट में गड़बड़ी की बात सामने आयी थी। धनबाद जिला परिषद के रोबिन चंद्र गोराई ने मामले का जांच को लेकर हाई कोर्ट में गुहार लगाई है।
Comments are closed.