सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. इस मामले में NIA कोर्ट ने 9 लोगों को आरोपी करार दिया है. बता दें कि, इस मामले को लेकर 10 लोगों के खिलाफ के दर्ज किया गया था. जिसके बाद आज करीब 8 साल बाद कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए 9 आरोपियों को दोषी करार दिया है.
बता दें कि, यह ब्लास्ट बीजेपी की रैली के दौरान हुआ था. 27 अक्टूबर 2013 को पटना में भाजपा की हुंकार रैली चल रही थी. इस दौरान नरेन्द्र मोदी पीएम पद के लिए उम्मीदवार थे. वे मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे और आतंकियों ने उनको निशाना बनाया हुआ था. इसी दौरान यह ब्लास्ट हुआ था. वहीं, उस दिला दहला देने वाले ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हुई थी और 89 लोग घायल हुए थे.
वहीं, आज करीब आठ साल बाद उनके आरोपियों को दोषी करार दिया आगे है. जानकारी के मुताबिक, इस कांड की शुरुआत से ही जांच NIA ने की थी. बिहार और झारखंड के कई इलाकों में इस मामले को लेकर छापेमारी की गयी थी. इस हादसे में हैदर अली, मुजीबुल्लाह, अंसारी नुमान, अंसारी उमर सिद्दीकी, अजहरुद्दीन कुरैशी, फखरुद्दीन, अहमद हुसैन, इम्तियाज अंसारी, इफ्तेखार आलम और फिरोज असलम के खिलाफ चार्जशीट की गयी थी.
Comments are closed.