बुजुर्ग रखवाले के हाथ-पांव बांध, गमछे का फंदा लगाकर ले ली जान
हत्या के विरोध में उबले स्थानीय लोग, टायर जलाकर एनएच 107 को घण्टों किया किया जाम
बुजुर्ग रखवाले के हाथ-पांव को बांध,गमछे का फंदा लगाकर की हत्या , सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में अनुसार करीब 10 लाख की हुई चोरी, देर शाम में मृतक के परिजन ने देखी बुजुर्ग की लाश, हत्या के विरोध में उबले स्थानीय लोग,टायर जलाकर एनएच 107 को घण्टों किया किया जाम , मकान मालिक ईद मनाने गए हैं अपने गृह जिला समस्तीपुर, मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत से लोगों को कराया शांत, तुड़वाया जाम.
सिटी पोस्ट लाइव : सदर थाना के डॉली पेट्रोल पम्प से आगे अख्तर रिसोल टायर की बड़ी दुकान की रखवाली कर रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद मेहरूर की हत्या कर चोरों ने 10 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना का खुलासा आज देर शाम उस समय हुआ जब मृतक का एक रिश्तेदार उनसे मिलने पहुँचा, तो देखा कि उनका हाथ-पांव बांधा हुआ है और गर्दन में रस्सी का फंदा लगा हुआ है। उसने बाहर आकर शोर मचाना शुरू किया। देखते ही देखते सैंकड़ों लोगों का जमावाड़ा लग गया। आक्रोशित लोगों ने इस हत्या के विरोध में टायर जलाकर तुरन्त एनएच 107 को पूरी तरह से जाम कर दिया। घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक अख्तर रिसोल टायर के विक्रेता मोहम्मद अख्तर हुसैन समस्तीपुर के रहने वाले हैं। दुकान के ऊपर घर बनाकर वे सपरिवार यहीं रहते हैं। ईद मनाने वे सभी अभी अपने गाँव गए थे। ऊपर के दो कमरों के ताले तोड़कर चोरों ने सभी कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर लिए। मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी और सदर एसएचओ आर.के.सिंह ने दर्जनों जवान के साथ आक्रोशित भीड़ को बड़ी मुश्किल से काबू में कर के शांत किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चोरी की घटना को अंजाम देने के क्रम में हत्या हुई है। चोरी कितने की हुई है,इसका अनुमान लगाना अभी बेहद कठिन है। जबतक गृहस्वामी आ नहीं जाते,तबतक इसका खुलासा असम्भव है। लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक 10 लाख से अधिक की चोरी हुई है। पुलिस हत्या और चोरी के इस मामले में जो कार्रवाई की जानी चाहिए, वह कर रही है। मृतक बीते पांच साल से गृहस्वामी के घर की रखवाली करते थे। वे स्थानीय सहरसा बस्ती के रहने वाले थे। इस घटना ने एक बार फिर से पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है। आखिर कहां गयी पुलिस की गस्ती और चौकसी ? नए एसपी आईपीएस राकेश कुमार के बड़े-बड़े दावे की फिलहाल हवा निकल रही है। अभी अपराधी उन्हें रोजाना तरह-तरह की चुनौती दे रहे हैं। आगे भगवान जाने क्या होगा इस शहर का।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.