सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के औरंगाबाद जिले से खबर सामने आ रही है जहां, एक बर्थडे पार्टी में केक और समोसा खाने के बाद 20 बच्चे अचानक से बेहोश हो गए. यह घटना जिले के नवीनगर प्रखंड के खैरा NTPC थाना क्षेत्र की अंकोरहा पंचायत के अंकोरही गांव की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, कल रात अंकोरहा पंचायत के अंकोरही गांव निवासी वार्ड सदस्य अनिल पासवान के 6 साल की बेटी का जन्मदिन था.
जिसको लेकर पार्टी की गयी थी. इस अवसर पर वार्ड सदस्य के के नजदीकी रिश्तेदारों के साथ अकि दोस्त भी मौजूद थे. मौके पर कई छोटे-छोटे बच्चे भी पहुंचे थे. बर्थडे में केक कटिंग के बाद सभी लोग केक और समोसा खा रहे थे. तभी 42 अचानक बेहोश हो गए. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. अफरा-तफरी का माहौल हो गया. किसी तरह आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया.
इस दौरान 4 लोगों की हालत काफी नाजुक हो गयी. डॉक्टर्स की माने तो, वे सभी फूड पॉइजनिंग होने की वजह से बीमार हो गए. वहीं, इस मामले में अंकोरहा पंचायत के मुखिया संजय गिरी का कहना है कि, जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली वैसे ही उन्होंने तत्काल इसकी सूचना NPGC प्रबंधक को दी. 2 एंबुलेंस और निजी गाड़ी की सहायता से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Comments are closed.