City Post Live
NEWS 24x7

बाबा वैद्यनाथ मंदिर से निकलने वाले नीर की होगी ब्रांडिंग : उपायुक्त

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार अहले सुबह बाबा वैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और कचड़ा उठाव को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में डीसी ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर से निकलने वाले नीर फिल्टर कर उपयोग करने को लेकर किये जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए नीर की पैकिंग और श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने जैसे विभिन्न विषयों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बाबा वैद्यनाथ मंदिर से निकलने वाले नीर को आधुनिकतम तकनीक से स्वच्छ कर मानसरोवर में जमा करने व नीर को रिसाइकिल कर इसकी ब्रांडिंग करने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।

उपायुक्त ने बाबा मंदिर से निकलने वाले फूल-बिल्वपत्र से अगरबत्ती व धूप बनाने की प्रक्रिया से महिलाओं व स्थानीय लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को आत्मनिर्भर बनाते हुए रोजगार के अवसर भी प्रदान किया जा सके।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर को बर्बाद होने से बचाने के उद्देश्य से आधुनिकतम तकनीक से स्वच्छ कर मानसरोवर में जमा करने और रिसाइकिल कर इसकी ब्रांडिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों कई दिशा-निर्देश दिया, ताकि बाबा मंदिर सहित 22 मंदिर से हर दिन हजारों लीटर निकलने वाला नीर नाले में बहकर बर्बाद न हो और पवित्र नीर के नाले में बहने से भक्तों की आस्था को ठेस न पहुंचे, इसी उद्देश्य से यह व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को थर्माकोल और प्लास्टिक मुक्त बनाने का आग्रह सभी से किया, ताकि सही मायने में बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.