फिर एक पुलिस वाले पर लगा छेड़खानी का आरोप, एसपी ने किया निलंबित
सिटी पोस्ट लाइव, पश्चिम चंपारण : बिहार में लगातार महिलाओं और बच्चियों के साथ पुलिस अधिकारीयों द्वारा गन्दी हरकत करने का मामला उजागर हो रहा है. इससे न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं बल्कि कानून खुद कठघरे में खड़ा दिखाई दे रहा है. ताजा मामला पश्चिम चंपारण के के पिपरासी थाना क्षेत्र की है. जहां एक अवर पुलिस निरीक्षक (एएसआई) पर 12 साल की लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को पिपरासी थाने के जमादार संतोष कुमार सिंह ने काम के बहाने लड़की को अपने घर बुलाया और उसके साथ गन्दी हरकत करने लगा. इस घटना के बाद लड़की भागे भागे अपने घर गई. घर पहुँचकर उसने एएसआई की गंदी हरकतों की जानकारी घरवालों को दी. इसके बाद गांव के लोग इकठ्ठे होकर थाने पहुंचे.
थाने के बाहर गाओं वालों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तक़रीबन एक घंटे तक चले हंगामे के बाद उच्च अधिकारीयों के कानों में जू रेंगी और आरोपी एएसआई को निलंबित कर उस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद गांव वाले अपने घर गए.
जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं, आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
गौरतलब है कि जिस राज्य में महिलाओं की रक्षा की जिम्मेवारी पुलिस पर हो, और वही पुलिस रक्षक के बजाय भक्षक बन जाये तो उस राज्य की बच्चियों का मालिक भगवन ही है. ऐसी गिरी हुई हरकत करने वाले इन पुलिसिया नौकरशाहों को दण्डित कर आजीवन कारावास से भी जघन्य सजा देनी चाहिए.
Comments are closed.