City Post Live
NEWS 24x7

भाजपा नेता हत्याकांड का खुलासा, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची पुलिस ने जीतराम मुंडा हत्याकांड में शूटर डब्लू यादव और  कार्तिक मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस कांड का मुख्य आरोपी मनोज मुंडा फरार है. उसकी तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है. शूटर डब्लू यादव ने इस कांड का खुलासा करते हुए बताया कि  वह गाजीपुर का रहने वाला है. बनारस में रहने वाले बाबू साहब ने उससे कहा कि रांची में एक व्यक्ति की हत्या करनी है इसके बदले उसे पैसा मिलेगा. डब्लू यादव को रांची आने के लिए उसे 5 हजार रुपए दिया गया. डब्लू यादव 5 हजार रुपए लेकर बाबू साहब के साथ रांची पहुंचा. रांची में मुख्य आरोपी मनोज मुंडा के भाई कार्तिक मुंडा दोनों   शूटर को घर ले गया और मनोज मुंडा से मुलाकात कराई.

 

शाम के वक्त और भाजपा का पुतला दहन का कार्यक्रम था. उसी कार्यक्रम में मनोज मुंडा ने शूटर डब्लू यादव को दिखाया कि जितना मुंडा कौन है. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जीतराम मुंडा की रेकी की गई इसके बाद होटल के अंदर घुस कर उसकी हत्या कर दी गई.भाजपा नेता जीतराम मुंडा की हत्या करने के बाद शूटर डब्ल्यू यादव अपने साथी बाबू साहब के साथ उसी दिन बस में सवार होकर बनारस फरार हो गया. बनारस में बाबू साहब को छोड़ने के बाद डब्लू यादव गाजीपुर अपने घर चला गया. गिरफ्तार शूटरों ने बताया है कि आपसी रंजिश की वजह से जीतराम मुंडा की हत्या हुई है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.