भारत बंद को लेकर आरा-सासाराम मुख्य मार्ग,हाजीपुर गांधी सेतु जाम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज भारत बंद है. सुबह से ही बंद का असर दिखने लगा है. तमाम विपक्षी पार्टियों ने आज किसानों के समर्थन में भारत बंद (Bharat Bandh) का आहवान किया है. RJD ने भी इस इस बंद का समर्थन किया है. बंद को सफल बनाने के लिए राज्य के  विभिन्न जगहों पर विपक्षी दलों के नेता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए हैं. RJD के प्रदेश महासचिव सह महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने अहले सुबह ही अपने समर्थकों के साथ उत्तर बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया है. लगातार आगजनी कर कृषि कानून का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सेतु पर विपक्षी दलों के प्रदर्शन के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है.

दरअसल आज किसान आंदोलन के 300 दिन पूरे हो रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा में कुल 40 किसान संगठन शामिल हैं. इसके अलावा कई राजनीति पार्टियों ने भी इस भारत बंद का समर्थन किया है. 10 घंटे का ये बंद आज सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है. बिहार पुलिस ने किसान संगठनों के इस बंद को देखते हुए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं.संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का बिहार में राजद,कांग्रेस, भाकपा, माले  समर्थन कर रहा है. पटना की सड़कों पर विरोधी दलों के नेता उतरेंगे. पटना के ऑटो चालकों ने भी दिया बंद को समर्थन किया है. डाक बंगला चौराहा पर भारी संख्या में पुलिस बल को  सुबह से ही तैनात कर दिया गया है.

TAGGED:
Share This Article