City Post Live
NEWS 24x7

शहीदी दिवस कार्यक्रम में इंद्रजीत यादव हयातपुर के समर्थकों ने दिखाई अपार ताकत

हजारों हुजूम के साथ शहीद स्मारक स्थल पहुंची डॉ इंद्रजीत यादव हयातपुर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद राव तुलाराम की पुण्यतिथि पर पाटोदा में आयोजित शहीदी सम्मान समारोह में हयातपुर से भारी संख्या में लोग पहुंचे। समाजसेवी डाॅ. इंद्रजीत यादव, राकेश हयातपुर और मनोज कांकरोला के नेतृत्व में करीब एक हजार वाहनों के काफिलें में सवार होकर लोग सुबह करीब 9 बजे हयातपुर से रैली स्थल के लिए रवाना हुए। इंद्रजीत के कार्यालय में सुबह से ही लोगो का तांता लगना शुरू हो गया।

ढोल नगाडों की थाप के बीच डीजे की धुन पर नाचते समर्थक उत्सव के रूप में रैली स्थल के लिए रवाना हुए। यहां समर्थकों की भीड से गदगद डा इंद्रजीत ने कहा कि शहीदों का सम्मान हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। अहीरवाल वीरों, बलिदानियों और बहादुरों की धरती है। यहां के रणबांकुरों ने अपनी संासो से भारत के मस्तक पर तिरंगा फहराया है। इस कुर्बानी को हमें हर हाल में याद रखना है। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राव तुलाराम के साथ ही शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, उधम सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, खुदीराम बोस, रानी लक्ष्मीबाई, तात्यां टोपे तथा मंगल पांडे जैसे जाने अनजाने वीरों ने अपनी कुर्बानी देकर हमें आजादी दी है। इस आजादी को अक्षुण्य रखने के लिए हमें वीरों की कुर्बानी पर कृतज्ञता दिखानी चाहिए।

.डाॅ इंद्रजीत के समर्थकों ने कार्यालय पर पहुंच अलसुबह ही समारोह मे पहुंचने की तैयारियां शुरू कर दी। वाहनों को सजाने के साथ ही भीड के लिए खाने का बंदोबस्त भी किया गया। डाॅ. इंद्रजीत ने झंडी दिखाकर वाहनों को समारोह के लिए रवाना किया। उन्होने लोगो का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सूचना मात्र पर ही लोग शहीदों के सम्मान में एकत्रित हो गए, यह गौरव की बात है। इस मौके पर चरण सिंह, तेजू राव, धर्मबीर यादव, बिन्नू नवादा, जोगेंद्र यादव हयातपुर, तिलक नखडौला, राम मोहित नाहरपुर, सतपाल व कृष्ण जैन कासन, जनरेल सिंह, राधा भांगरौला, फकीरचंद सरपंच, अविनाश गढी, मोनू गढी, राजीव सिंकदरपुर अविनाश सिंह भी उपस्थित थे।

गुरुग्राम से द्विवेदी अरविंद चंदन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.