सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को राज्यपाल रमेश बैश से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान महतो ने राज्यपाल से प्रदेश के स्थानीय मुद्दों, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सामाजिक-सांस्कृतिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर भी राज्यपाल से चर्चा की और कहा कि झारखंड राज्य में पिछड़े वर्ग की आबादी बहुत बड़ी है और ये लोग सामाजिक, शैक्षणिक तथा आर्थिक दृष्टि से काफी पिछड़े हुए हैं।
जातिगत जनगणना के आधार पर ही पिछड़ी जातियों की शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति का सही आंकलन संभव हो सकेगा। उनकी बेहतरी और उत्थान के लिए समुचित नीति निर्धारण हो पाएगा। इन तमाम विषयों को राज्यपाल ने गंभीरता से सुना और कहा कि झारखण्ड का विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है और इसके लिए हर प्रयास किया जाएगा। सुदेश ने रमेश बैश का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि राज्यपाल के दीर्घ अनुभव का लाभ पाकर झारखण्ड विकास की नयी ऊंचाइयों को छूएगा।
Comments are closed.