मवेशियों से भरा पांच ट्रक जब्त, एक खलासी गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, सरायकेला: सरायकेला जिला पुलिस ने अवैध तरीके से मवेशियों को भरकर ले जा रहे पांच ट्रकों को जब्त किया है। सभी ट्रक उत्तर प्रदेश से चलकर सरायकेला जिला में प्रवेश किया था। तभी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुड़ीसिल्ली गांव के पास पांच ट्रकों में काफी संख्या में मवेशियों को भरकर अवैध तरीके से लाया जा रहा है।

 

उसके बाद एसपी आनंद प्रकाश के निर्देश पर कपाली, चांडिल और कांड्रा पुलिस की विशेष टीम गठित कर सभी ट्रकों को पकड़ा गया। हालांकि इस दौरान सभी ट्रकों के चालक भागने में सफल रहे, जबकि एक ट्रक पर मौजूद खलासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

इधर सभी बरामद मवेशियों को ट्रकों में लादकर पुलिस द्वारा इन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और आगे मामले की तफ्तीश की जा रही है। गौरतलब है कि इन सभी ट्रकों पर पश्चिम बंगाल के वाहन संख्या अंकित है, जिसमें डब्ल्यूबी 11सी/0175, डब्ल्यूबी 11सी/ 9095, डब्ल्यूबी 11सी/4205 और डब्ल्यूबी 11डी/ 4575 शामिल हैं। एक ट्रक पर वाहन संख्या अंकित नहीं पाया गया।

Share This Article