सिटी पोस्ट लाइव: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सदानंद सिंह की तबियत पिछले काफी दिनों से ख़राब चल रही है. जिसके कारण वे पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाजरत हैं. वहीं, आज उनसे मुलाकात करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. साथ ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी मिलने के लिए पहुंचे. दोनों ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये तस्वीरें भी साझा की है.
तेजस्वी यादव ने तस्वीरें शेयर करते हुए सदानंद सिंह के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने लिखा कि, “पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सदानंद सिंह जी तबीयत ख़राब होने के कारण पटना के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। आज अस्पताल जाकर परिजनों और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त की। ईश्वर से आदरणीय श्री सदानंद बाबू के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।“
पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सदानंद सिंह जी तबीयत ख़राब होने के कारण पटना के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। आज अस्पताल जाकर परिजनों और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त की। ईश्वर से आदरणीय श्री सदानंद बाबू के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/NyZY07CErK
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 13, 2021
वहीं, सुशील कुमार मोदी ने भी तस्वीरें साझा की है. दोनों ने उनकी बिमारी का हाल-चाल लिया. बता दें कि, इससे पहले अजीत शर्मा भी उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. यह भी बता दें कि, सदानंद सिंह कुछ दिन पहले ही दिल्ली से इलाज के बाद पटना वापस लौटे थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. फिलहाल, वे अस्पताल में इलाजरत हैं.
दानापुर (पटना) के क्युरिस अस्पताल में चिकित्सार्थ भर्ती पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री सदानंद सिंह जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए। pic.twitter.com/7p8twOLAf4
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 13, 2021
Comments are closed.