सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आज उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने जिले के 557 किसानों को कुल 165.30 लाख रुपये का केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे।
इस मौके लाभुकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि आज से 20-25 वर्ष पहले लोग सिर्फ पारंपरिक खेती ही करते थे। यहां के किसान धान, मड़ुआ, गोडा धान और गेहूं ही उगाते थे। इसके साथ-साथ किसानों को अतिवृष्टि व अकाल आदि के समय काफी नुकसान का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब परिस्थितियां बदली हैं।
अब सरकार किसान क्रेडिट कार्ड अर्थात केसीसी ऋण दे रही है। किसान इस ऋण का इस्तेमाल किसान खेती में कर रहे हैं। किसानों के पास अब पूंजी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने केसीसी ऋण कम ब्याज पर किसानों को देने का निर्णय लिया है। इसे ऋण न समझें, एक मदद समझें। यह किसानों के लिए ही गठित कोष से दिया जा रहा है। केसीसी ऋण एक घड़े की तरह है। इससे जितना निकालें और फसल की उपज आने के बाद उसे जमा कर दें। फिर अगली बार खेती करने के लिए फिर ऋण निकालें और उपज बेचने के बाद फिर ऋण चुका दें।
उपायुक्त ने कहा कि किसान ऐसी फसल लगाएं, जिससे आय हो। इसमें सब्जी या दलहन को खेती को अपनाया जा सकता है। किसान कृषि कार्य को व्यावसायिक रूप में लें। बेहतर कृषि कर आप अपना जीवन स्तर सुधार सकते हैं, बच्चों के बेहतर व उच्च शिक्षा दिला सकते हैं। व्यावसायिक खेती के लिए अच्छी गुणवत्ता का बीज, खाद, समय पर सिंचाई करेंगे और बाजार की भी पहचान करेंगे, तो ही आपकी आय भी बढ़ेगी। इससे किसान, जिला, राज्य और हमारा देश आगे बढ़ेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान और अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.