सिटी पोस्ट लाईव :मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका गृह यौन शोषण कांड में अभी और कई चेहरे सामने आ सकते हैं. पीड़ित बच्चियों से अभी पूछताछ चल रही है ,अबतक कई सफेदपोशों के नाम सामने आ चुके हैं लेकिन पुलिस ने अबतक इनके नामों का खुलासा नहीं किया है. इस कांड के दो फरार आरोपी दिलिप वर्मा और मधु की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. इस कांड में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की संपत्तियों की जांच मुजफ्फरपुर पुलिस ईडी से कराने की तैयारी में जुट गई है. सूत्रों के हवाले से यह खबर भी है कि पुलिस ने इसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.
पूरे मामले की त्वरित जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है जिसे सीआईडी की डीएसपी ममता कल्याणी लीड कर रही हैं. मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया है कि मुजफ्फरपुर महिला थाना के अलावा तीन अन्य महिला अधिकारियों को एसआईटी में शामिल किया गया है.ये टीम हर एक पहलु की बारीकी से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह की पीड़ित बच्चियों को कई जिलों के बालिका गृहों में शिफ्ट किया गया है.
इधर ब्रजेश ठाकुर की संस्था सेवा संकल्प एवं विकास समिति द्वारा संचालित अल्पावास गृह से हटाई गयी महिलाओं से भी पुलिस पूछताछ करेगी. सरकार को अल्पावास गृह के संचालन प्रणाली को लेकर भी शक है जिसकी वजह से उन महिलाओं को बेगुसराय शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि इस कांड में ब्रजेश ठाकुर समेत नौ आरोपी जेल में हैं जिनकी जमानत याचिका पॉक्सो न्यायालय नें खारिज कर दिया है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं.
Comments are closed.