सिटी पोस्ट लाइव, रांची: नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह का घेराव किया। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने जैक अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जैक की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया है। कई ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें बिना किसी ठोस कारण के ही फेल कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम में बहुत सी त्रुटियां भी हैं। लगभग 40000 विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है।
इंद्रजीत ने कहा कि जिस तरह बिहार बोर्ड एवं अन्य बोर्डों के द्वारा बिना कोई कंप्लीमेंट्री एग्जाम लिए हुए सभी बच्चों को प्रमोट किया जा रहा है। उसी प्रकार जैक द्वारा भी सभी फेल विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए प्रमोट करके उत्तीर्ण किया जाए। इंद्रजीत ने बताया कि जैक अध्यक्ष ने कहा है कि जल्द ही इस मामले में निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के संज्ञान में इसे दिया गया है। जल्द ही छात्र हित में निर्णय लिया जाएगा।
Comments are closed.