City Post Live
NEWS 24x7

फायरिंग और बम विस्फोट से दहला इलाका, पुलिस ने मंदिर में छिपकर बचाई जान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

फायरिंग और बम विस्फोट से दहला इलाका, पुलिस ने मंदिर में छिपकर बचाई जान

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के शिवहर जिले के पिपराढ़ी थाना क्षेत्र के कुम्मा में शुक्रवार की अहले सुबह पूरा इलाका फायरिंग व बम विस्फोट से दहल उठा. जानकारी के मुताबिक स्काॅर्पियो पर सवार अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पांच की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने बम विस्फोट और अंधाधुंध फायरिंग कर पूरे इलाके को दहशत में दाल दिया. इस मुठभेड़ में थानाध्‍यक्ष घायल हो गए.

अपराधियों ने पुलिस को इस कदर भागने पर विवश किया कि उन्हें मंदिर में छिपकर जान बचानी पड़ी. बताया जाता है कि गश्‍ती पर निकली पुलिस ने संदेह के आधार पर एक स्काॅर्पियो को रूकने का इशारा किया. तभी करीब पांच की संख्‍या में बोलेरो पर सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से करीब 25 राउंड गोली चलने की खबर है. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए बम विस्‍फोट भी किया. गोलीबारी इतनी भीषण थी कि कई मील तक इसकी गूंज सुनाई दे रही थी.

पुलिस जब अपने आप को लाचार महसूस करने लगी तो उसने एक मंदिर में छिपकर जान बचाई. लेकिन जबतक पुलिस की और टीम मौके पर पहुंचती इससे पहले अपराधी फ़िल्मी स्टाइल में पुलिस जीप लेकर फरार हो गए. पराधी अपनी स्काॅर्पियो बीआर 06एसी 2647 को छोड़ भाग निकले.

सूचना पर सीतामढ़ी पुलिस ने घेराबंदी की. तब रुन्नीसैदपुर के गोविंद पितौझिया में अपराधी पुलिस गाड़ी छोड़ फायरिंग करते भागने लगे. इस दौरान एक युवक की बाइक छीन ली और फरार हो गए. इससे पूर्व रक्सिया गांव में अपराधियों की गोलीबारी में एक किशोर घायल हो गया, जिसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले जाया गया है.

इस मामले में एसपी संतोष कुमार ने कहा कि जिले की सीमाएं सील कर दी गई है. सर्च ऑपरेशन जारी है. आशंका है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी यहां पहुंचे थे. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. अपरधियों ने जिस तरह से पुलिस कर्मियों पर गोलीबारी शुरू की उससे साफ़ लगता है कि ये कोई आम नहीं बेहद प्रोफेशनल किस्म के अपराधी हैं. बिहार से बाहर के बताये जा रहे हैं.

source-DJ

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.