ये हैं कुछ ऐसे धर्म के ठेकेदार, जिन पर लगे हैं बलात्कार जैसे गंभीर आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : देश में बाबाओं पर आए दिन कोई न कोई आरोप लगते ही रहते हैं. कभी लोगों को चमत्कार दिखाकर ठगने का, तो कभी दुष्कर्म और हत्या जैसे संगीन आरोप. इस कारण देश में दिन प्रतिदिन उनकी छवि खराब होती जा रही है. नतीजा सच्चे और अच्छे बाबाओं को भी लोग गलत निगाह से देखते हैं. राम रहीम और आसाराम के बाद अब मशहूर बाबा एवं श्री शनि धाम पीठाधीश्वर दाती मदन महाराज पर महिला शिष्या के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. जिसके बाद से बाबा फरार चल रहा है, फिलहाल पुलिस बाबा की तलाश कर रही है. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि आखिर लोग इन ढोंगी बाबाओं परआंख मूंदकर भरोसा कैसे कर लेते हैं. चलिए कुछ ऐसे नाम जानते हैं जिनपर बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं. कुछ को सजा मिल चुकी है तो कुछ इन्तजार कर रहे हैं.सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत बाबा राम रहीम सिंह पर डेरे की एक साध्वी ने 2002 में बलात्कार का आरोप लगाया था. इसके बाद डेरे की अन्य कई साध्वियों से बलात्कार का मामला सामने आया. साध्वी से रेप केस में 28 अगस्त 2017 को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को 20 साल की जेल की सजा सुनाई. इसके बाद बाबा राम रहीम रोहत की सुनारिया जेल में सजा काट रहे हैं. इनके भक्तों ने सजा सुनाये जाने के बाद भीषण उपद्रव मचाया था और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.आसाराम पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग से बलात्कार करने का आरोप है. यह लड़की मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के आश्रम में पढ़ाई कर रही थी. पीड़िता का आरोप था कि आसाराम ने जोधपुर के निकट मनई आश्रम में उसे बुलाया था और 15 अगस्त 2013 में उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद से आसाराम जेल में सजा काट रहे हैं. जोधपुर सेसन कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आसाराम जोधपुर की जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. भक्त इन्हें भगवन से कम नहीं मानते हैं, आज भी इनकी तस्वीर को लोग पूजते हैं.जैन मुनि शांतिसागर पर 19 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया कि वह अपने परिवार के साथ जैनमुनि शांतिसागर के पास आशिर्वाद लेने के लिए गई थी. इसी दौरान जैन मुनि ने उसे मंत्रजाप के बहाने अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया. जिसके चलते युवती से रेप के मामले में पुलिस ने गुजरात के सूरत गिरफ्तार किया था. हालांकि अभी तक इनपर फैसला हुआ नहीं है लेकिन इन्हें भी भक्त भगवान से कम नहीं मानते हैं.दिल्ली पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर वीरेंद्र देव दीक्षित पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया था. पीड़िता ने कहा था कि बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित ने साल 2000 में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. युवती ने यह भी आरोप लगाया था कि आश्रम में रहने वाली तमाम लड़कियों के साथ इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जाता है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आश्रमों पर छापेमारी के बाद लगभग 50 नाबालिग और करीब 200 महिलाओं को छुड़ाया गया. इसके बाद पुलिस ने बाबा के देशभर में स्थित कई आश्रमों पर छापेमारी की थी. फिलहाल बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित फरार हैं और कोर्ट में अभी मामला चल रहा है.राजस्थान के कथित संत कौशलेंद्र फलाहारी महाराज पर एक 21 साल युवती के ने बलात्कार का आरोप लगाया था. युवती छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली है. अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस ने फलाहारी बाबा के खिलाफ बिलासपुर की युवती से दुष्कर्म के केस में 15 दिसम्बर 2017 को एसीजेएम कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी थी. पुलिस ने कोर्ट में 40 पन्नों की चार्जशीट पेश की थी, जिसमें बाबा को दोषी बताया गया है. जिसके बाद से फिलहाल फलाहारी बाबा बलात्कार के मामले में जेल में सजा काट रहा है.
Comments are closed.