City Post Live
NEWS 24x7

सैकड़ों दलित-महादलित परिवार के लोग दो दिनों से कर रहे प्रदर्शन, PM आवास योजना से हैं वंचित

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के आजाद नगर गांव के सैकड़ों दलित महा दलित परिवार के लोगों ने वासगीत की पर्चा की मांग को लेकर बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना कल से जारी है। प्रदर्शन कर रहे परिवारों ने बताया कि वे लोग वर्षो से रेलवे की जमीन में झोपड़ी बनाकर गुजर वसर करते आ रहे है। जिस कारण सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ता है। उन्होंने कहा हमलोगों का बीपीएल सूची में नाम है लेकिन जमीन का पर्चा नहीं रहने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह जाते है।

जिस जमीन पर ये लोग रह रहें वहां भी रेल पदाधिकारी के द्वारा जमीन खाली करने का आदेश दे दिया है। अगर वासगीत का पर्चा नहीं दिया गया तो ये लोग बेघर हो जायगें। सीपीएम नेता उमेश कुंवर कवि ने कहा कि रानी एक पंचायत के आजद नगर गांव के लोग 1962 व 1971 गंगा से कटाव होकर आजाद नगर गांव में बसे थे। उस समय 20 से पचीस लोग जो कटाव पीड़ित बालिग थे उन्हें वासगीत का पर्चा दिया गया। लेकिन समय वितता गया भूमिहीन खेतिहर मजदुर परिवारों की संख्या बढ़ते चले गए।

आज स्थिति उनलोगों की जानवर से भी बदतर हो गयी है। भूमिहीन रहने के कारण सरकारी लाभ नहीं मिल पता है। उन्होंने कहा दर्जनों परिवार वैसे है जिनके नाम से प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत है लेकिन जमीन नहीं रहने के कारण पदाधिकारियों द्वारा रुपये वापस किये जाने की बात कही जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराकर सभी को वासगीत का पर्चा दिया जाय।

जिससे सभी दलित व महादलित परिवारों को सरकारी लाभ मिल सके। प्रदर्शकारियों का कहना था कि हमलोगों के द्वारा विगत दिनों भी वासगीत का पर्चा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किये थे लेकिन सरकार और पदाधिकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। प्रदर्शनकारियों का कहना था अगर इस बार सरकार हमारी मांगें जब तक पूरा नहीं करेगी हमलोगों का अनिश्चितकालीन धरना प्रखंड कार्यालय परिसर में जरी रहेगा।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.