City Post Live
NEWS 24x7

लखनऊ में दो आतंकियों के पकड़े जाने के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के पूर्व प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो आतंकियों के पकड़े जाने के बाद जिले में हाई अलर्ट है। वाराणसी में प्रधानमंत्री के दौरे को देख पूरे शहर में सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। रविवार की शाम से ही पूरे शहर के सार्वजनिक स्थानों और होटलों,माल में पुलिस टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही है। भीड़ भाड़ और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार निगरानी हो रही है।

खुुफिया विभाग और अन्य जांच एजेन्सियों के साथ एटीएस भी अलर्ट है। सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर से पूरे शहर पर निगरानी की जा रही है। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का खासा ध्यान रखा जा रहा है। वैसे भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्र में प्रोटोकाल के तहत सुरक्षा की अभेद किलेबंदी रहती है। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के अनुसार वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र पहले से हाई-अलर्ट है। लखनऊ में एटीएस की कार्रवाई के बाद यहां और सतर्क रहने के निर्देश दिये गए हैं।

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर एडीसीपी काशी जोन विकास चंद्र त्रिपाठी और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गंगा घाटों पर देर रात ही सघन चेकिंग अभियान चलाया। घाटों पर मिले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। घाट किनारे के होटल संचालकों को भी निर्देश दिया गया कि बिना पहचान पत्र के किसी को भी कमरा बुक न करें। संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस को सूचित करें।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.