City Post Live
NEWS 24x7

जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 जुलाई से

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

लखनऊ: रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 04690 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 जुलाई से अगले आदेश तक करेगा। यह स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद और रामपुर आदि शहरों से होकर गुजरेगी। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि 04690 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 जुलाई से अगले आदेश तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को जम्मूतवी से 23:20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पठानकोट कैण्ट से 01:05 बजे, जलन्धर कैण्ट से 03:05 बजे, लुधियाना से 04:10 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06:05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06:45 बजे, सहारनपुर से 07:45 बजे, लक्सर से 08:33 बजे, मुरादाबाद से 10:45 बजे, रामपुर से 11:22 बजे, बिलासपुर रोड से 11:48 बजे, रूद्रपुर सिटी से 12:04 बजे, लालकुआं से 12:37 बजे तथा हल्द्वानी से 13:11 बजे छूटकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन 13:35 बजे पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि वापसी में 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 13 जुलाई से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को काठगोदाम से 18:20 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 18:37 बजे, लालकुआं से 19:15 बजे, रूद्रपुर सिटी से 19:45 बजे, बिलासपुर रोड से 20:01 बजे, रामपुर से 20:50 बजे, मुरादाबाद से 21:45 बजे, लक्सर से 23:47 बजे होते हुए दूसरे दिन सहारनपुर से 01:05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01:34 बजे, अम्बाला कैण्ट से 02:40 बजे, लुधियाना से 04:35 बजे, जलन्धर कैण्ट से 05:35 बजे तथा पठानकोट कैण्ट से 07:25 छूटकर जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर 09:30 बजे पहुंचेगी।

सीपीआरओ ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 14 बोगियां लगाई जाएंगी। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.