मेदिनीनगर: जिले में कोविड-19 का वैक्सीन खत्म हो जाने से स्वास्थ्य विभाग में चिंताजनक स्थिति हो गयी है। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल को छोड़ कर सभी केंद्रों पर बुधवार को वैक्सीनेशन का काम बंद रहा। मेदिनीराय मेडिकल अस्पताल में ही सिर्फ 100 डोज ही वैक्सीन दी गई। एमएमसीएच में कोविशील्ड का दूसरा डोज भी खत्म हो गया है।
Read Also
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वैक्सीन को लेकर अगले दो से तीन दिनों में हालात सामान्य हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से बताया गया है कि पलामू में 30 जून के बाद से वैक्सीन उपलब्ध करवाया जाएगा।
Comments are closed.