सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: लव जिहाद के मामले में रामगढ़ के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के भेलगढ़ा गांव में बुधवार की देर शाम छापेमारी करने पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस पर जमकर पथराव हुआ। उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और शीशे तोड़ दिए। साथ ही आरोपित युवक को भी छुड़ा लिया। सूचना पर पहुंची वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने रात 12 बजे छापेमारी कर दोबारा आरोपित को गिरफ्तार किया। फिलहाल युवती की बरामदगी नहीं हो पाई है। यूपी पुलिस इनोवा गाड़ी से सिविल ड्रेस में ही आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची थी। जैसे ही उन लोगों ने युवक को पकड़ा वहां समुदाय विशेष के लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। उन लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और उन पर पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक हिंदू लड़की और एक मुस्लिम युवक के बीच प्रेम संबंध था। लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक के बहकावे में लड़की अपने घर से भाग निकली। लड़की के परिजनों ने आजमगढ़ जिला पुलिस कप्तान के समक्ष न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने भी इसे बेहद संवेदनशील मामला माना। उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार युवती और युवक की तलाश कर रही थी। लड़की का परिवार मूलत: बिहार के सहरसा जिले का रहने वाला है। सहरसा एसपी लिपि सिंह के अनुसार यूपी पुलिस इस मामले में उनके जिले में भी तफ्तीश कर चुकी है।
Read Also
कुजू में मिला युवती का मोबाइल
आजमगढ़ जिले से फरार लड़की का मोबाइल रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में एक युवक के पास मिला है। गुरुवार को मांडू इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि यूपी के आजमगढ़ पुलिस को उस मोबाइल का पता तब चला जब आरोपित युवक ने उसे कुज्जू के एक युवक के पास बेंच दिया। उस युवक ने जब मोबाइल में सिम कार्ड लगाया तो मोबाइल ट्रैक हो गया। पुलिस जब वहां पहुंची, तो उस युवक ने बताया कि हजारीबाग जिले के बरकट्ठी निवासी एक युवक ने उसे मोबाइल बेचा है।
वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में छुपा था आरोपित
उत्तर प्रदेश पुलिस को छापेमारी के दौरान पता चला कि आरोपित युवक अपने पैतृक निवास स्थान बरकट्ठी में नहीं है। पुलिस को पता चला कि वह रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत भेलगढ़ा गांव में मजदूरी का काम कर रहा है। युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस युवती को तलाश रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस अब उन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जिसके बारे में गिरफ्तार युवक ने बताया है। किस गाड़ी से वे दोनों भागे थे, किस एटीएम से पैसे निकाले थे और किन स्थानों पर उस लड़की को रखा गया है, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
Comments are closed.