City Post Live
NEWS 24x7

अपहरण कांड में शामिल पांच आरोपित गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: पुलिस ने 14 जून को हुए अपहरण कांड का खुलासा करते हुए रविवार को पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य वारदातों को अंजाम देने की उनकी मंशा पर पानी फेर दिया है। उल्लेखनीय है कि कुर्मीडीह बादामबासा में बसंत महतो अपना बकाया रकम लेने राजकुमार कुंतीया के यहां गया था । इस दौरान सात-आठ बदमाशों ने हथियार के बल पर उसका अपहरण कर लिया था और एक लाख रुपये की फिरौती मांगने लगे। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कारवाई करते हुए छापेमारी शुरू की। पुलिस ने अपहृत बसंत महतो को सकुशल कुर्मीडीह बादामबासा जंगल से बरामद कर लिया। साथ ही एक आरोपित विरेन्द्र यादव कुर्मीडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

इस बीच पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि इस काण्ड में संलिप्त सभी वांछित आरोपित चास स्थित बंशीडीह में एक किराये के मकान में रहकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने उस मकान में छापेमारी की और आरोपित सुरेन्द्र यादव, संयोग सिंह, अमीरा पण्डित, राहुल कुमार उर्फ पितल,अनुप मिश्रा उर्फ चिन्टु मिश्रा उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी पश्चात् इन लोगों को बयान दर्ज किया गया। बयान में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि ये लोग बिट्टू सिंह के गैंग में शामिल हो गये थे तथा उसेके इशारे पर ठेकेदारों, जमीन कारोबारियों को डरा-धमका कर रंगदारी वसूल रहे थे। साथ ही स्वीकार किया कि लोको शेड में हुई घटना को बिटू सिंह के कहने पर अन्जाम दिया था। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे लोग बिटटू सिंह के कहने पर जेल से बाहर आये एक बदमाश को मारने के लिए पांच लाख रुपये में हत्या की सुपारी ली थी। आरोपितों के विरुद्ध दर्जनों काण्ड दर्ज हैं। इनके पास से जब्त मोबाइल में तमाम वारदातों की सूचनाएं मिली हैं, जिसकी जांच हो रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.